खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित फिनिकल के निकट एक निजी कपड़े की दुकान पर कार्यरत किशोरी दुकान पर किसी को बिना बताये लापता हो गई। पुलिस ने लापता किशोरी के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एच निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व ओमप्रकाश के अनुसार वह मूल रूप से हटिया कोतवाली बांगरमऊ जिला उन्नाव का रहने वाला है और आटो चलाकर अपना व परिवार का जीवन यापन करता है। उसकी 15 वर्षिय पुत्री मानसी गुप्ता फिनिक्स माल के सामने भगवती टेक्सटाइल पर काम सीखने जाती थी। वही पीड़ित पिता के अनुसार बीते 28 जून की सुबह करीब 10:30 बजे उसने रोज की तरह अपनी पुत्री मानसी को फिनिक्स माल के निकट भगवती टेक्सटाइल के यहाँ काम सीखने के लिए छोड आटो रिख्शा चलाने चला गया था। उसी दिन दोपहर करीब ढाई बजे उनकी पुत्री दुकान पर बिना किसी को बताए दुकान से निकलकर कहीं चली गई है। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपनी लापता किशोरी पुत्री की खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार लापता किशोरी के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।