आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक जालसाज ने एक महिला को पुलिसकर्मी बन अर्दब में लेते हुए रौब गांठ उसके पहने हुए जेवर उतरवा लिए और कागज की पुड़िया में कांच की चूड़ी थमा असली जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। पति की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने धोखाघड़ी व चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वाराणसी रेलवे में सहायक स्टोर मैनेजर पद पर कार्यरत राजीव कुमार रंजन इस समय अपनी पत्नी निशा संग कृष्णा नगर के डीआरएम पुलिया स्थित आइआरटीएम में प्रशिक्षण के लिए आये हुए है। पीड़ित के मुताबिक उनकी पत्नी निशा बुधवार सुबह कुछ सामान लेकर वापस लौट रही थी वही डीआरएम पुलिया के पास एक बाइक सवार अधेड़ ने अपने को पुलिसकर्मी बता उनकी पत्नी को रोका और पुलिस अर्दब में लेते हुए घटनाओ का हवाला दे पहने हुए जेवर उतार कर रखने को कहा जिस पर उनकी पत्नी अपने हाथो में पहने सोने की चार चूड़ी ,एक चेन व एक अंगूठी उतार पर्स में रखने लगी तो उसने जबरन लेकर कागज में लपेटा और पर्स में रखने को कह चलता बना। इसी दौरान आशंका होने पर पत्नी ने कागज की पुड़िया खोलकर देखा तो उसमे कांच की चूड़ी रखी हुई थी जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपने पति को दी। वहीँ पीड़िता के पति ने कृष्णा नगर थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे से टप्पेबाज को तलाशने में जुटी है।
