संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र के पंचशील इंटर कॉलेज अनैया नगराम लखनऊ के मेधावी हाई स्कूल एवम् इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने विधानसभा स्थित कार्यालय पर बुलाकर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे उनका उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यालय पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंचशील इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व संचालक श्री शिवम मिश्रा और ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज डिंपल वर्मा और स्टाफ के शिक्षक मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के हाथों सम्मानित होकर बच्चे उत्साहित और प्रफुल्लित हुए। उनके अंदर आगे बढ़ने का जोश पैदा हुआ। भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने स्कूल और गांव का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का संकल्प लिया। पंचशील इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र अनुपम कुमार पुत्र श्री जगदीश प्रसाद ग्राम करोरवा ने 92.33 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान छात्रा दीपशिखा पुत्री श्री विनोद कुमार ग्राम सेलहूमऊ निवासी ने 86. 16% अंक हासिल किया। तृतीय स्थान सत्येंद्र कुमार पुत्र श्री संतोष कुमार निवासी विशुन खेड़ा ने 85.66 प्रतिशत अगला कर गांव का नाम रोशन किया ।और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान किरण देवी पुत्री रामसनेही निवासी अनैया ने 82. 60% अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया। और द्वितीय स्थान मुस्कान चौरसिया पुत्री श्री पवन कुमार निवासी गनहरी बाराबंकी ने 82. 20% अंक लाकर गांव और स्कूल का नाम रोशन किया।
