Breaking News

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारह रबीऊल अउवल को जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया

 

 

*इस मौके पर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को कायम करते हुए नगर व क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया*

 

*बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी की अगुवाई कर रहे हाफिज व उलमाओं को माला पहना कर स्वागत किया तथा मुहं मीठा कराकर पुष्प वर्षा भी की*

 

खबर दृष्टिकोण

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई।

 

 

 

पुरवा उन्नाव 9 अक्टूबर रबिवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र नगर मोहल्ला मिया टोला स्थित मर्दसा बागेमदीना से बड़ी ही शानो शौकत व अदबो एत्राम एवं धूमधाम के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम का जुलूस जिसकी शुरुवात नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की फिर मिया टोला होते हुए,वजीरगंज,सैदवाड़ा , जिंदवाबाड़ी ,होते हुए कस्बे के बस स्टाप ब्लॉक मोड़ पहुंचा जहां,विजय बहेलिया ने अपने साथियों के साथ जुलूस में शामिल आलिमो का ज़ोरदार स्वागत सम्मान किया वहीं कस्बे के संभ्रांत लोगों में से। पत्रकार सय्यद इस्लाम अली उर्फ मुन्ना आजाद मेराजअहमद सभासद,जाबिर ,मुशीर आदि ने ओलमाओ का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया साथ मुंह मीठा कराया और फिर जुलूस आगे की ओर बढ़ चला जहां वजीरगंज मुन्ना कश्मीरी गेट पर युसूफ खान जिशान रवान पप्पू खान ने हजारों की संख्या में महिलाओ एवं पुरुषों को भोजन कराया वहींराजा बाजार में नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके सहयोगियों ने जुलूस में शामिल सभी लोगों का मुंह मीठा कराया पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया इसके बाद राजा बाजार सब्जी मण्डी में ही पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व समाज सेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र द्विवेदी के साथ बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगों में ठाकुर अजय प्रताप सिंह कपिल त्रिपाठी दीपू शुकला दुर्गा शंकर शुकला बजरंगी प्रजापति अनूप भाठिया आदि लोगों जुलूस में शामिल आलिम, हाफिज, मौलाना व कारी सबका पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया फिर हिंदू _मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल पेश की सभी एक दूसरे के साथ मिलजुल कर जुलूस में चल रहे थे जिसका एक अलग ही अद्भुत नजारा था और फिर जुलूस राजाबाजार, से दलीगढ़ी, जोतपुर के के किनारे से धबईयन टोला, से मोहल्ला कस्टोलवा होते हुएशीतलगंज धर्मशाला से होते हुए, मिरीचौराहा से, बाबापीराशाह पहुंचा जहां इनामुल हसन, रियाजउद्दीन, सरफुद्दीन रिजवान अहमद ने फूलों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया इसके बाद जुलूस भ्रमण करता हुआ शाम को वापस मदर्शाबागे मदीना पहुंचा जहां समापन हुआ। जुलूस में मोहम्मद साहब के हजारों भक्तगण शामिल हुए जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए हुए सभी आगे बढ़ रहे थे।

जुलूस की सदारत हाफ़िज़ फैय्याज द्वारा की गई ।वहीं दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी अजीत जयसवाल, क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह ,कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह व नायब तहसीलदार अमृतलाल के अलावा कोतवाली के एस एस आई दिलपिकुमार प्रजापति दिवान राजेन्द्र कुमार सरोज दिवान रोहित सिंह के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी चलता रहा खास पुरवा शासन प्रसान्न का बहतु ही सराहनीय रोल रहा जिनके कुशल नेतृत्व में शान्ती से त्योहार सम्पन्म हुए ऐसा प्रसासन्न बधाई के पात्र है जिनकी प्रसन्सा आज प्रत्येक व्यक्ति कर रहे है।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!