Breaking News

वाराणसी में 9 अक्टूबर को पूर्वांचल क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन

 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी करेंगे शिरकत

 

वाराणसी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 9 अक्टूबर को ” पूर्वांचल क्षत्रिय सम्मेलन” का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आगमन होगा। जिसको लेकर आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा क्षत्रिय समाज को अनदेखा न किया जाए, समाज के हर क्षेत्र में क्षत्रिय समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। राजपूतो के इतिहास संरक्षण की लड़ाई करणी सेना लड़ती आरही है और आगे भी ये लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। महापुरूषों की जाती नही बदली जाए।

महाराज सुहेलदेव बैस राजपूत थे आज उनकी जाति बदली जा रही है करणी सेना इसका कड़ा विरोध करेगी। जरूरत पड़ी तो पूरे देश भर में विशाल आंदोलन किया जाएगा। महाराजा मिहिरभोज प्रतिहार राजपूत थे आज उनको गुज्जर बताया जा रहा है। आल्हा उदल क्षत्रिय थे कुछ लोग उनको भी यादव बता रहे जबकि वो बनाफर राजपूत थे । सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी क्षत्रिय थे आज उनको नोनिया बोला जब रहा है । मेरी लड़ाई किसी समाज के खिलाफ नही है लेकिन जो हमारे इतिहास से छेड़छाड़ करेगा तो करणी सेना ये बर्दाश्त नही करेगी। एक्ट्रो सिटी एक्ट में संसोधन किया जाए । बेगुनाहों को जबरन जेल न भेजा जाए । हमारी मांग है कि ऐसे मामलों में नार्को टेस्ट करवाया जाए और फर्जी मुकदमा लिखवाने वालो पर सख्त करवाई की जाए । ऐसे कई मामले हुए है जिनमे राजपूतों को टारगेट कर के बिना वजह फसाया गया है। आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किया जाए, स्वर्णो को मिलने वाले 10% ईडब्लूएस को बिना किसी शर्त के लागू किया जाए। स्वर्ण आयोग का गठन किया जाए ताकि जब सवर्णों पर अत्याचार हो तो आयोग उनकी आवाज को उठा सके । जब देश मे अन्य प्रकार के आयोग है तो फिर स्वर्ण आयोग आज तक क्यों नही बना। पूरे देश मे एक सोची समझी राजनीति के तहत राजपूतो की जनसंख्या कम आंकने का प्रयास किया गया है । पूरे देश मे राजपूतो की संख्या 15% है और हमारे खिलाफ नैरेटिव सेट किया गया है कि हम राजपूत 5 से 8 % है ।

इस प्रकार के विशाल क्षत्रिय सम्मेलन 2024 के लोकसभा चुनाव तक पूरे देश मे आयोजित किये जायेंगे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के नेतृत्व में पूरे देश मे इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

About Author@kd

Check Also

ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष ने मांगा वजूस्थल और टॉयलेट:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी डीएम पहुंचे ज्ञानवापी; रिपोर्ट तैयार, SC में करेंगे दाखिल

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को डीएम एस. राजलिंगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!