(पीड़ित का आरोप उसकी शिकायत पर कार्यवाही की बजाय जालसाज के बचाव में उतरे सुशान्त गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर व दारोगा ने उल्टा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की दी धमकी,समझौता ना करने पर उसे व बेटे को थाने में बिठाया)
मोहनलालगंज।गोसाईगंज के भट्टी बरकतनगर गांव निवासी उमेश तिवारी ने बताया रियालंस जियों कम्पनी का काम लूसेंट टेक्नालांजी से पार्टनशिप में करता था, एक साल पहले कम्पने के काम के दौरान ही सुशान्त गोल्फ सिटी के एक प्लाजा में बलदेव किशन से मुलाकात हुयी तो खुद को रिलायंस जियों में डीजीएम मेंटिनेश एवं कांट्रेक्ट बताते हुये करोड़ो रूपये का कम्पनी में काम दिलाने का झांसा देकर अपनी बेटी के खाते में 5लाख रूपये व अपने व पत्नी के खाते में 90हजार रूपये ओर अपने निर्माणधीन फ्लैट के मेंटिनेश व डेकोरेशन का करीब 12लाख रूपये का नगद भुगतान कराया ओर जल्द ही बड़ा काम दिलाये जाने पर कमीशन में पैसा काटने की बात कही।लेकिन कम्पनी में करोड़ो के हेरफेर व जालसाजी में बलदेव किशन को नौकरी से भी निकाल दिया गया।पीड़ित उमेश तिवारी ने बताया जिसके बाद जब भी अपने दिये गये पैसे मांगे तो वो टालमटोल करने लगा, 22जुलाई को सुशान्त गोल्फ सिटी के अर्जुगंज के टी टाइम में बलदेव किशन ने मिलने के लिये बुलाया,जहां बेटे उत्कर्ष व प्रवेश रावत के साथ पहुंचकर हिसाब किताब जोड़कर अपनी 17लाख90हजार की रकम मांगी तो वो आगबबूला हो गया ओर अपनी ऊची पहुंच का हवाला देकर मारपीट करने लगा ओर बोला मेरा कुछ नही कर पाओगे ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से चला गया,29जुलाई को डाक से जालसाज बलदेव किशन पर कार्यवाही के लिये सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस को शिकायती पत्र भेजा।सोमवार को थाने से फोन आने पर पहुंचा तो पुलिस उल्टा उसी पर समझौते का दबाब बनाते हुये आरोपी के बचाव में उतर आयी।सुशान्त गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर ने बताया पीड़ित ने दुर्व्यवहार करने समेत अन्य जो आरोप लगाये वो निराधार है।शिकायती पत्र पर दोनो पक्षो को जांच कर कार्यवाही के लियें बुलाया गया था।
जबरन समझौते का पुलिस ने दबाव बनाकर थाने में बिठाया….
पीड़ित उमेश तिवारी ने बताया सुशान्त गोल्फ सिटी थाने से फोन कर सोमवार को बुलाया गया था,जहां बेटे उत्कर्ष संग पहुंचा तो वहा बलदेव किशन अपने कुछ एक लोगो के साथ मौजूद था पहुंचने ही वहा मौजूद दारोगा दबाब आरोपी कर कार्यवाही की बजाय उल्टा मुझ पर दबाव बनाने के साथ कहा समझौता कर लो ठीक रहेगे वरना कुछ नही मिलेगा,जब मैने कहा मेरा पैसा दिला दीजिए पूरा तो दारोगा भड़क गया ओर मुझे व बेटे को थाने में बिठा दिया,जिसके बाद घर पर फोन कर थाने में बिठाये जाने की बात बताई।
सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने पर पीड़ित को दी मुकदमा लिख जेल भेजने की धमकी..
पीड़ित उमेश तिवारी ने बताया पुलिस द्वारा दबाब के लिये उसे व बेटे को थाने पर बिठाये जाने की जानकारी अपने परिजनो की दी तो उन्होने अपने जानने वाले परिचितों से पूरी बात बताई जिसके बाद सोशल मीडिया पर सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस की कारस्तानी का मैसेज वायरल हुआ,जिसके बाद भड़के इंस्पेक्टर ने अपने कार्यालय में बुलाते हुये दारोगा से कहा रिपोट बनाकर उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ भेजो इन पर मुकदमा लिख जायेगा ठीक हो जायेगे बहुत सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कराते है।किसी तरह हाथ पैर जोड़कर वो थाने से बाहर निकला।
पुलिस कमिश्नर से मिलकर करेगा दुर्व्यवहार की शिकायत…
पीड़ित उमेश तिवारी ने बताया तरह अपने जानने वालो से उधार पैसा लेकर बड़े काम के लालच में आकर जालसाज बलदेव किशन की बातो में आकर उसे पैसे दे दिया,सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस से शिकायत कर न्याय मांगा तो उल्टा उसे ही थाने में बिठाकर दुर्व्यवहार कर मुकदमा लिख जेल भेजने की धमकी दी गयी,जब की पुलिस का काम है पीड़ित को न्याय देना,वो सुशान्त गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर व दारोगा के दुर्व्यवहार की पुलिस कमिश्नर समेत सीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेगा।