रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- विकास खण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी आयोजित कर इफको नैनो यूरिया तरल पर आधारित नई तकनीक के जरिए किसानों को उन्नत खेती करने के गुर बताये गए।
प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार को पुरवा तहसील के ब्लॉक असोहा के सभागार में इफको की तरफ से एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को संबोधित करते हुए इफको के क्षेत्रीय प्रबन्धक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि इफको ने एक नैनो नामक यूरिया एवं सागरिका नामक नया उत्पाद तैयार किया है। ये तरल पदार्थ आधा लीटर एक बोरी यूरिया खाद के बराबर कॉम करेगा। साथ ही इससे पर्यावरण प्रदूषण, जल प्रदूषण और मृदा प्रदूषण कम होगा। सरकार इस पर छूट भी देने जा रही है। नैनो यूरिया का उपयोग किसान भाई पहला छिड़काव तीस से पैतीस दिनों में तथा दूसरा पचास से पचपन दिनों में कर सकते है। किसानों को सम्बोधित करते हुए सहायक पंचायत विकास अधिकारी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि किसान भाई रासायनिक खादों को छोड़कर कर जैविक खादों का उपयोग करें तो फसल की पैदावार बढ़िया रहेगी और स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सहकारी बैंक असोहा के मैनेजर राजू, साधन सहकारी समिति गोसाईं खेड़ा के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, चौपई के प्रवीण शुक्ल एवं वेद प्रकाश रावत, उमेश साहू, संतराम गोस्वामी, देवेंद्र यादव, भगौती यादव, ललित मिश्र, मोनू विश्वकर्मा सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
