उम्रदराज महिलाओं को बनाते थे अपना शिकार सुबह के समय अक्सर देते थे घटना को अंजाम
लखनऊ,सुबह-सुबह उठकर पैदल पार्क या रोड पर टहल रही महिलाओं के साथ अक्सर चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं ऐसी ही घटनाओं को लेकर हसनगंज पुलिस द्वारा खोजबीन और पड़ताल की जा रही थी कि बीते दिनों ऐसी ही घटना के संबंध में हसनगंज थाने पर एक महिला द्वारा एफआईआर पंजीकृत कराया गया था कि वह रोड पर सुबह उठकर रोजाना की तरह सैर करने गई थी कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. थाना हसनगंज पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर घटना को लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी . इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर जब पता चलता है कि चैन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी डालीगंज क्रॉसिंग की तरफ से 8 नंबर चौराहा की तरफ जा रहे हैं तभी पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को रास्ते में ही धर दबोचा जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किया तो एक आरोपी ने अपना नाम सुफियान सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय अयूब अली निवासी बागेशगंज थाना वजीरगंज तथा दूसरे ने आरोपी ने अपना नाम आदिल उर्फ रिंकू पुत्र मोहम्मद रईस निवासी नाला नंबर 5 थाना महानगर बताया दोनों के पास से *चार चेन* और *नगद रुपए एक मोटरसाइकिल* भी बरामद हुईं हैं. पुलिस द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि वह चेन लूटकर बेचने जा रहे थे जिसे उन्होंने सप्ताह पूर्व डालीगंज जैन मंदिर के पास से एक महिला से लूटा तथा अन्य चैन भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से उनके द्वारा लूटी गई थी। बरामद हुए पैसे के बारे में उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व उन्होंने चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से चेन लूटी थी जिसको उन्होंने अंजान व्यक्ति को बेच दिया था जिसके बदले उन्हें 27 हज़ार रुपए मिले थे जिसमें से कुछ पैसे खर्चा हो गया और कुछ बचे थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह घटना को अंजाम देकर वहां से भाग जाते थे क्योंकि सुबह-सुबह भीड़ भी कम होती थी और पुलिस भी नहीं होती थी.यह लोग अक्सर लूट की घटनाओं को अपनी शौक पूरा करने के लिए अंजाम दिया करते थे.दोनों आरोपियों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तमाम मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें से सुफियान पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी वजीरगंज थाना से हो चुकी है. सुफियान पर कई धाराओं में मुकदमे पहले से दर्ज हैं. डीसीपी क़ासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग उन्हीं महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे जो बुजुर्ग होती थी और दोनों आरोपी अक्सर घटना को सुबह-सुबह ही अंजाम देते थे ताकि वह आसानी से वहां से भाग सकें और पुलिस का भी खतरा कम होता था . आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को डीसीपी ने 25000 का इनाम देने को कहा।
*कैसे देते थे घटना को अंजान*
सुबह उठकर पार्क में टहलने जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को यह लोग अपना निशाना बनाते थे . सुबह लोग कम होते थे और पुलिस का भी खतरा नहीं होता था जिससे इन लोगों को भागने में आसानी होती थी ।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को डीसीपी उत्तरी देंगे इनाम
चेन लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को डीसीपी उत्तरी क़ासिम आब्दी द्वारा 25000 का इनाम दिया जाएगा.
