उत्तर प्रदेश में आज दिनांक 18.09.2022 को आयोजित 62 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 188428 रोगी 78830 पुरुष 77171 महिलायें 32427 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 1332 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 10122 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मेले में कुल 6650 चिकित्सक तथा 19189 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 5480 आई0 सी0 डी० एस० स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं। आज के मेले में कुल 11066 फीवर केसेज आये, जिनमें 4912 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये तथा 38 मलेरिया हेतु धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 9325 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 0 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक आयोजित कुल मेलों में 113744635 रोगी लाभान्वित हुये। 176070 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया तथा 1008192 गोल्डेन कार्ड बने ।
स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के चौथे चरण का 22 वां (कुल 62वा ) मेला आज दिनांक 18 सितम्बर, 2022 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। प्रथम से लेकर 62वें मेला दिवसों के आँकड़ों को देखने से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जाँच- उपचार, गोल्डेन कार्ड के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के प्रचार-प्रसार के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है।