खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर |बिजनौर थाना क्षेत्र के एक खाताधारक को अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराना काफी महंगा पड़ गया। नतीजा यह कि जालसाज ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए उसे लिंक इंस्टॉल करने का झांसा देकर सारी जानकारी ले ली। बाद में उसके खाते से तीन बार में 34815 रुपये पार कर दिए। बिजनौर के घसियारी मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार के मुताबिक बीती 28 जुलाई को उसके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आया । कॉल करने वाले ने खुद को आरबीएल बैंक कर्मचारी बताते हुए प्रमोद से उसका क्रेडिट कार्ड एक दो महीने से बंद होने की बात कही। जब प्रमोद ने क्रेडिट कार्ड की जरूरत ना होने के कारण उसे बंद करने को कहा, तो कॉल करने वाले ने प्रमोद के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजते हुए उसे इंस्टॉल करने को कहा। आरबीएल सुपर कार्ड नमक लिंक आते ही प्रमोद को विश्वास हो गया कि कॉल करने वाला आरबीएल बैंक से ही बोल रहा है। इस दौरान कॉल करने वाले ने प्रमोद का पैन कार्ड नंबर और उनकी जन्मतिथि भी बताई। इस पर प्रमोद को और यकीन हो गया। इसके बाद कॉल करने वाले ने उक्त लिंक के ऐप पर क्रेडिट कार्ड का नंबर भरने को कहा। उसकी इस बात पर प्रमोद ने नंबर भर दिया। लेकिन ऐप में नंबर भरते ही प्रमोद के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 34815 रुपये निकल गए। इसके बाद प्रमोद को अपने साथ ठगी होने की भनक लगी और उसने इसकी सूचना बिजनौर पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर जालसाज का पता लग रही है।



