कानपुर, । तात्याटोपे नगर में सोमवार रात पिकअप में सवार पांच युवकों ने आटो चालक को पीटकर मोबाइल लूटने का प्रयास किया। शोर सुनकर स्वजन और आस पड़ोस के लोग घर से निकल आए। तीन लुटेरों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी भाग निकले। लोगाें ने तीनों को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंंगलवार को जेल भेजा।पकड़े गए लुटेरों में एक कन्नौज का भी है।तात्याटोपे नगर निवासी आटो चालक विनय कुमार ने बताया कि उसकी गाड़ी ओला कंपनी में लगी है। सोमवार रात करीब 12 बजे वह सवारी छोड़कर घर जा रहा था। तभी तात्याटोपे नगर मोड़ के पास पीछे से आई पिकअप में सवार युवकों ने आटो रुकवाई। पिकअप से पांच लोग बाहर निकले और उसे पीटकर मोबाइल लूटने लगे, लेकिन वह गाड़ी से नहीं उतरा औरआटो लेकर घर की तरफ भागा। घर के बाहर पहुंच उसने शोर मचाया। तभी पीछे से पिकअप सवार युवक भी पहुंच गए और उससे मारपीट कर फिर मोबाइल लूटने का प्रयास करने लगेे। आवाज स्वजन और पड़ोसी निकल आए। जिन्हें देख लुटेरे भागे, लेकिन तीन को लोगों ने दबोच लिया, जबकि दो लोग भाग निकले। लोगों ने तीनों को पीटकर पुलिस को सौंपा। तीनों ने पूछताछ में अपना नाम कन्नौज में गुरुसहायगंज के लालपुर जकेट निवासी छोटे, कल्याणपुर के रुकवापुरवा निवासी अंकित और नौबस्ता के पशुपति नगर निवासी आदित्य बताया। गुजैनी थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि तीनों लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।