ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध आरती मंगलवार को बाढ़ के कारण गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर हो रही थी। इधर, बाढ़ का पानी काफी घट चुका हैं लेकिन सफाई जारी है। इसलिए आरती अपने निर्धारित स्थान यानी घाट पर होने में अभी समय लगेगा इसबीच घाटों की सफाई जोरों पर है। गंगा सेवा निधि के कार्यकर्ता राजू झां ने बताया कि आरती निर्धारित स्थल पर होने में अभी लगभग 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। अभी सांकेतिक रूप से एक ब्राह्ण द्वारा गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर आरती की जा रही है। इधर, पानी की घटने की रफ्तार कम हो गई है। श्रद्धालु तो रोज गंगा आरती की भव्यता देखने आ रहे हैं। लेकिन उन्हें निराश होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से नाव का संचालन बंद है और घाट पर गंगा आरती भी नहीं हो पा रही है। इस दौरान मंगलवार से नौकाओं का संचालन शुरू हो गया है। इससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
