कैंट रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई सुविधा, पारदर्शिता रहेगी बरकरार
ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। डिजिटल इंडिया के दौर में रेलवे भी खुद को लगातार अपडेट कर रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन पर गूगल-पे व फोन-पे के जरिए पेमेंट कर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। वहीं पारदर्शिता भी बनी रहेगी
कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की तादाद में लोग विभिन्न ट्रेनों का टिकट बुक कराकर यात्रा करते हैं। वर्तमान दौर में कैश अथवा कार्ड से पेमेंट से लोग दूर होते जा रहे हैं। फोन-पे, गूगल-पे के जरिए पेमेंट को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने भी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करते हुए यूपीआई पेमेंट के जरिए भुगतान लेकर टिकट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है अभी तक कैश व कार्ड से पेमेंट की रही सुविधा स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी स्टेशन से जो यूपीएस व यूपीआरएस टिकट बुक होते हैं, उसमें कैश व कार्ड से पेमेंट की सुविधा थी। डिजिटल इंडिया के दौर में हर व्यक्ति पेटीएम, गूगल-पे का इस्तेमाल कर रहा है। इसको मद्देनजर रखते हुए यूपीआई पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति अपनी यूपीआई आईडी देकर आरक्षित या अनारक्षित टिकट ले सकता है।रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा लिंक उन्होंने बताया कि टिकट बुक कराते वक्त व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन लिंक भेजा जाएगा। उसको ओके करने पर उसका पेमेंट हो जाएगा। इससे न सिर्फ कैश व कार्ड ले जाने का झंझट दूर होगा, बल्कि रेल कर्मियों के फुटकर पैसे देने की समस्या भी नहीं होगी
एटीवीएम मशीन से खुद टिकट लें, तीन फीसद की मिलेगी छूट
स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर एटीवीएम मशीन लगी हुई है। इसके जरिए यदि कोई यात्री खुद टिकट बुक करता है तो उसे किराये में तीन फीसद की छूट दी जाती है। कहा कि यूटीएस एप्लिकेशन के जरिए भी यात्री मोबाइल के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं। उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं।