अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा
कदौरा क्षेत्र के बाढ़ से ग्रसित कई गांवों एवं मजरों में दवा वितरण का कार्य किया गया डॉ अजय कुमार शर्मा डॉ रश्मि त्रिपाठी द्वारा कदौरा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निशुल्क दवा कैंप लगाकर दी गई कदौरा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जिसको मद्दे नजर रखते हुए डॉ अजय कुमार एवं डॉ रश्मि त्रिपाठी द्वारा कदौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली अभिरवा पिपरिया डेरा झगराही का डेरा राधे का डेरा इन सभी मजरों में दवा वितरण का कार किया गया बाढ़ से जो गांव पूरी तरह डूबे थे इन गांव में एक मुहिम के तहत फ्री कैंप लगाकर दवा का वितरण किया गया वही दवा पाकर ग्राम वासियों के चेहरे खिल उठे ग्रामवासी लालमन विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा संदीप विश्वकर्मा एवं आशा बहू मौजूद रहे
