अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे पर चार साल पहले सड़क किनारे कान्हा गोशाला का निर्माण करवाया गया था निर्माण के कुछ दिनों बाद ही अतिक्रमण करियो ने धीरे धीरे गोशाला की दीवाल के किनारे अस्थाई अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था जिस पर नगर पंचायत ने सभी को एक सप्ताह पहले नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी कि जल्द ही अपना सामान गोशाला के सामने से हटा लें लेकिन अतिक्रमण करियो पर जूं तक नही रेंगी चार दिन पहले ए डी एम पूनम निगम ने कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया था तब उन्होंने अतिक्रमण को शक्ति के साथ हटाने के आदेश दिए थे आज नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने थाना पुलिस के प्रभारी उमाकान्त ओझा के साथ पहुचकर जे सी बी से सभी अस्थाई अतिक्रमण को ढहा दिया गया और साफ सफाई के आदेश दिए गए ई ओ पवन किशोर मौर्या ने बताया कि आज कान्हा गोशाला के सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण को जे सी बी से हटवाया गया है सभी नोटिस के माध्यम से पहले ही अवगत करवा दिया गया था जिसके तहत आज जे सी बी से अवैध तरीके से किये गए अस्थाई अतिक्रमण और खड़ी पोकलैंड मशीनों तथा जे सी बी सहित अन्य खड़ी ट्रकों तथा गाडियो को हटवाया गया है आगे भी इस तरह की कार्यवाही होगी
