अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
जालौन
जालौन के सुढार माता मंदिर में आज जालौन ड्राइवर एकता हेल्पलाइन की मीटिंग रखी गई जिसमें टीम के सभी ड्राइवर भाइयों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की और सभी ड्राइवर भाई इस मीटिंग का हिस्सा बने सभी ड्राइवर भाइयों को इस मीटिंग में ड्राइवर एकता हेल्प लाइन के बारे में बताया गया ड्राइवर एकता से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी गई अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि हमारा ड्राइवर भाई कभी भी किसी भी समय भारत के किसी भी जगह से मदद की जरूरत मांग रहा होगा तो हमारे संगठन से जुड़ा हुआ ड्राइवर भाई उसकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा ड्राइवर एकता दुनिया की सबसे बड़ी एकता का रूप लेगी फिलहाल अभी शुरुआत है आगे चलकर ड्राइवर एकता एक विशाल रूप लेगी जिससे आगे चलकर किसी भी परिस्थिति में ड्राइवर भाइयों को कठिनाई का सामना ना करना पड़े आज सुढार मंदिर में जालौन जिले के सभी पदाधिकारी शामिल हुए जालौन ड्राइवर एकता से जुड़े पदाधिकारियों के नाम जालौन जिला अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी इमरान रविंद्र कुमार कार्यवाहक विनोद भाई राजकुमार कक्का प्रचार मंत्री राजू यादव कानून मंत्री मुस्तकीम मीडिया प्रभारी अनिल कुशवाहा राजा सिंह आसिफ लक्ष्मीकांत अंकित द्विवेदी धर्मेंद्र सिंह कुंवर सिंह मोहर सिंह महामंत्री प्रवीण कुमार राजू चौहान पवन कुमार शिवकुमार जस्सू भदोरिया प्रिंस कुमार उरई महेंद्र राजपूत उरई जिला सचिव सिकंदर भाई जिला कोषाध्यक्ष शामिल रहे
