Breaking News

आम आदमी पार्टी ने छेड़ा सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान

 

 

लखनऊ, । आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान शुरू किया है। आप पार्टी सोमवार से शुरू होने वाले इस अभियान को एक सप्ताह तक चलाएगी और प्रतिदिन 50 सरकारी स्कूलों के फोटो और वीडियो जारी करेगी।आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी साझा की। संजय सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल की बदहाली और दुर्दशा में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि यूपी में 25,577 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं।प्रदेश के बच्चे जमीन पर, टाट पर बैठकर पढ़ते हैं। बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी और नमक-भात दिया जा रहा है। तिमाही परीक्षा होने वाली है और बच्चों को 50 फीसदी तक किताबें नहीं उपलब्ध कराई गई हैं। संजय सिंह ने इन अनियमितताओं को उजागर करने के लिए आप सेल्फी विद सरकारी स्कूल नाम का अभियान चलाएगी।उन्होनें लोगों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़े। सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की तस्वीर और वीडियो भेजे। इस अवसर पर संजय सिंह ने पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह को नगर निगम चुनाव समिति का अध्यक्ष घोषित किया। आप ने नए प्रवक्ताओं की सूची भी जारी की। इस मौके पर कई लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!