Breaking News

कोरोना में आक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधान परिषद में कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह के प्रश्न के जवाब में कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में 22915 की मृत्यु हुई है। डाक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार इसमें से एक की भी मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है।कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार के ही कई मंत्री व सांसदों ने सरकार को पत्र लिखकर आक्सीजन की कमी का जिक्र किया था। साथ ही दूसरी लहर में कोई भी ऐसा परिवार नहीं है जिसने अपनों को न खोया हो। उस समय अस्पतालों में जो अव्यवस्थाएं थीं उस कारण जो मौतें हुईं उसे पूरे प्रदेश ने देखा है।सपा सदस्य उदयवीर सिंह ने कहा कि आगरा के पारस हास्पिटल के खिलाफ कार्रवाई भी सरकार ने आक्सीजन बंद होने के मामले में की है। इसके बावजूद सरकार सदन में कह रही है कि एक भी मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार की तत्परता व उपचार के बड़े संसाधनों के कारण ही कोरोना से बचाव संभव हो सका है। सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह ने सदन से बहिर्गमन किया।प्रदेश सरकार सहायता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों को नई पेंशन योजना का लाभ देगी। इसके लिए सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। विधान परिषद में गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी के प्रश्न के जवाब में कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद मदरसों में नियुक्त शिक्षकों का नई पेंशन योजना के तहत राज्यांश स्पष्ट प्रावधान न होने के कारण नहीं जमा हो रहा था। वित्त विभाग के वर्ष 2012 के शासनादेश के कारण ही यह भ्रम बना हुआ था। हमारी सरकार ने 14 दिसंबर 2021 को एक नया शासनादेश जारी किया है। इसके तहत सभी मदरसा शिक्षकों का अंशदान उनके प्रान खाते में जमा किया जाएगा।सपा सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने गुरुवार को विधान परिषद में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को नया व भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। उन्होंने सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि जिस नियोजित तरीके से विश्वनाथ धाम को विशाल एवं सुंदर बनाया गया है उसके लिए सबको हार्दिक बधाई देता हूं। कड़ी मेहनत करने वाले अनेक मजदूर, अधिकारी व कर्मचारी सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस विश्वनाथ धाम को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कराने के लिए विशेष पहल करने की भी अपेक्षा की है।

About Author@kd

Check Also

भारतरत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई

    खबर दृष्टिकोंण:अनुराग मिश्रा   गोला गोकर्णनाथ खीरी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जनपद लखीमपुर …

error: Content is protected !!