बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने कर्मचारियों से गाँव मे संचालित गौशालाओं की विंदुवार समीक्षा की उन्होंने गर्मी और लपट से गौ बंशो के बचाने के इंजामो के वारे में जाना उन्होंने कहा कि टीन शेड के ऊपर छप्पर,चिल्ला एवँ बोरो को डालकर ठंडक प्रदान किये जाने की प्रोसेस की जाए हरा चारा प्रतिदिन गौबंशो को खिलाया जाए उन्होंने नेपियर घास की प्रगति के बारे में भी बात की साथ प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आवास हरहाल में पूर्ण करा दिए जाएं इस मौके पर उन्होंने मनरेगा के कार्यो को हर गाँव मे सम्पादित कराने के भी निर्देश दिए इस दौरान एडीओ पंचायत नरेश चंद्र,मुन्ना लाल सूरज भान पटेल,मनोज चतुर्वेदी,रमेश चन्द्र वर्मा,पवन तिवारी नरेंद्र पटेल बसीम खान,आदि मौजूद रहे।