Breaking News

राज्य मंत्री जल शक्ति ने जनपद का किया एक दिवसीय दौरा

 

सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आए राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों में राहत एवं बचाव हेतु 24 घंटे अलर्ट रहें तथा नियमित निरीक्षण करते रहें। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी समय में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत एवं बचाव की रणनीतियों की भी चर्चा की। मंत्री ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित क्षेत्रों राहत एवं बचाव के कार्य संचालित कराए जाएं। बाढ़ चौकियों में भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

राज्य मंत्री जी ने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में स्थायी रूप से स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से संचालित किए जाएं, जिसमें पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाये। दवाओं, एंटीवेनम आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। बीमार व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। पशुचिकित्सा अधिकारियों की भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित करते हुए पशुओं का टीकाकरण एवं बीमार पशुओं का इलाज सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। भोजन सामग्री एवं चारे का पर्याप्त वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। राहत किटों का पर्याप्त वितरण समय से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। राज्य मंत्री निषाद ने कंट्रोल रूम, राहत शिविरों की स्थापना, पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बाढ़ के संबंधित राहत एवं बचाव कार्यों के विषय में जानकरी देते हुए राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता सिंचाई विशाल पोरवाल ने बाढ़ से बचाव के लिए संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, गांजर इंटर कालेज में बनाए गए राहत शिविर को भी देखा।

राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद ने जनपद की लहरपुर तहसील क्षेत्रांतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम खानामडोर का स्थलीय निरीक्षण कर वहां के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने तंबौर स्थित गाँजर इंटर कालेज में बनाए गए राहत शिविर को भी देखा। उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों से कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है, सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

राज्य मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को कुशलतापूर्वक राहत कार्य संचालित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी भी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि प्राथमिक उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने अन्य अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमणशील रहने, समय से क्षति का सर्वे कराते हुए राहत राशि का वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गांव का भ्रमण कर गांव के निवासियों से उनकी समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। राहत शिविरों में भी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई निलेश जैन, अधीक्षण अभियंता सिंचाई डी सी वर्मा, अधिशासी अभियंता शारदा प्रखण्ड सीतापुर विशाल पोरवाल, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड बाराबंकी शशीकांत सिंह, उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!