Breaking News

ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही से ग्रामीण परेशान

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज छेत्र की ग्राम पंचायत कुढा में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजती नजर आ रही हैं ऐसे में कई संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। लखनऊ के मोहनलालगंज के कुढा गाँव में नालियां चोक है।बड़ी-बड़ी घास उग रही है। और जगह-जगह गंदगी फैल रही है। और ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कभी सफाई कर्मचारी नहीं आता है। जिसके चलते नालियों में गंदगी का बुरा हाल है और गाँव में सफाई कई माह से नहीं कराई गई है। और सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की इसी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। केंद्र सरकार का यह सपना कैसे साकार हो पाएगा ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है। जिसके चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रप्रकाश के घर से भोला यादव के घर तक का रास्ता बहुत खराब है। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत करने के बावजूद नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। नालियां चोक पड़ी है अब स्थिति यह है। कि नालियों में गंदा पानी भरा होने के कारण नालिया बजबजा रही हैं। और मच्छर पनप रहे हैं जिससे तमाम तरह की बीमारियों का फैलने का खतरा बना हुआ है जैसे कि डेंगू मलेरिया होने का खतरा बना हुआ है इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि नालियों की जल्द से जल्द साफ सफाई कराई जाए ताकि रास्ते में पानी जमा ना हो सके

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!