पुरवा उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत तौरा गांव मे शनिवार प्रातः घर में लगा बिजली केबिल कटा होने पर टीन सेड के पोल में उतरे करेंट से एक किशोरी चपेट में आ गयी l परिजनों ने किशोरी को बिछिया सीएचसी ले गए l जँहा मौत हो गयी l पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर पीएम कोभेज दिया हैl
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव तौरा से सम्बन्धित है जहां सानिया निशा उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्री मोहम्मद रसूल कक्षा 5 की छात्रा थी l सुबह माँ मेहरून निशा बेटे की टीसी लेने गांव के स्कूल गयी थी l घर में लगा बिजली का केबिल कटा होने से बरामदे में लगी टीन सेड के पाइपो में उतरे करेंट से बेटी चिपक गयी l पड़ोसियों ने बेटी के चिल्लाने पर दौड़कर लाठी डंडो से तार को हटाया l तथा माँ को बुलाकर बिछिया सीएचसी भेजवाया जँहा उसकी मौत हो गयी l माँ की सूचना पर पुरवा पुलिस ने शव की विधिक कार्यवाही कर पीएम को भेज दिया है l मृतका के पिता विदेश में हैं चार भाई बहनो में मृतका दूसरे नंबर की थी l