Breaking News

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने उपनिरीक्षक के स्थानांतरण पर अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर की विदाई

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

लगभग दो वर्ष पूर्व मोहन लालगंज कोतवाली में स्थानांतरित होकर आये दरोगा राजेन्द्र यादव का आज मोहनलालगंज थाने से स्थानांतरण हो गया जिस अवसर पर कोतवाली परिसर में धूमधाम के साथ विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें की व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ने उपनिरीक्षक को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया वैसे तो जहां तक बात की जाय तो दरोगा राजेन्द्र यादव ने मोहनलाल गंज कोतवाली में कार्यरत रहते हुए अपना पूरा समय जनता की सेवा में ही व्यतीत किया और एक पारिवारिक मुखिया की तरह समय समय पर लोगो को सलाह व मदद देते रहे है इसी वजह से वह आमजन के प्रिय दरोगा भी बन गए और जनता ने इनको अपनी पलको पर बिठा लिया आज जब इनके स्थानांतरण की खबर स्थानीय आम जन को हुई तो सभी की जुबान पर इस नेकदिल इंसान का ही नाम था इसी क्रम में दरोगा राजेन्द्र यादव का उनके सहकर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें की क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा आम नागरिको ने भी माल्यार्पण करके भावुक विदाई दी ।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!