Breaking News

जनपद उन्नाव में प्रत्येक तहसील व नगर पालिकाओं नगर पंचायतों में आसूरा का जुलूस व जगह जगह कुरान ख्वानी की गयी तथा मोहर्रम का दसवीं तारीख को आसूरा का दिन कहा जाता है जहां हजरत इमाम हुसैन की याद मे जुलूस ए हुसैनी निकाला गया

 

 

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

 

 

 

पुरवा उन्नाव शुक्लागंज उन्नाव के थाना गंगा घाट इलाके में मोहर्रम की 10 तारीख यानी आसूरा दिनको हजरत इमाम हुसैन की याद में जुलूस ए हुसैनी निकाला गया मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा मोहर्रम के पर्व को इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है जुलूस ए हुसैनी का इस्तकबाल गंगाघाट पालिका प्रतिनिधि राजेश गुप्ता व फुरकान शाह ने राजधानी मार्ग पर किया नगर की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए आपसी सौहार्द का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। जुलूस की व्यवस्था का जायजा लेने एडीएम एसडीएम व क्षेत्राधिकारी कर्बला पहुंचे जहां पर उन्होंने जुलूस का जायजा लिया। नगर के तमाम मुहल्लों से मनोहर नगर अहमदनगर रहमत नगर रसीद कॉलोनी मदनी नगर गोताखोर करीमुल्ला कॉलोनी श्रीनगर गंगानगर आलमनगर अलीनगर तमाम मोहल्लों से जुलूस ए हुसैनी निकाला गया लोग दोपहर के वक्त राजधानी मार्ग सब्जी मंडी जामा मस्जिद पर एकत्रित हुए जहां पर जोहर की नमाज पढ़ने के बाद जुलूस ए हुसैनी कर्बला की तरफ रवाना हुआ। राजधानी मार्ग पर मुस्लिम समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में ताजिया ढोल ताशे व रास्ट्रीय तथा इस्लामिक झंडा व अखाड़ा लेकर निकले लाठी-डंडे व अन्य चीजों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग अखाड़ा खेलते हैं जिसको देखने के लिए लोगों का हुजूम लग जाता है समुदाय में इस बार खास बात या देखने को मिलेगी मुस्लिम समुदाय के द्वारा इस्लामिक झंडो के साथ साथ तिरंगा झंडा भी साथ लेकर चला गया जुलूस ए हुसैनी में देशभक्ति देखने का जुनून देखने को मिला। राजधानी मार्ग पर अकीदत मन्दों के द्वारा जगह-जगह पर शरबत छबील लंगर आदि का इंतजाम किया गया हुसैनी पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद गोताखोर करबला पहुंचा जहां पर ताजिया दफनाने के बाद जुलूस का समापन हुआ। इसी कड़ी में नगर पंचायत पुरवा में भी आसूरा दिन बड़े ही एहतराम से मनाया गया जहां नगर के अनेक मोहल्लों से जैसे मोहल्ला दली गढ़ी, छबईयन टोला, मोहल्ला मस्वानी, मोहल्ला वजीरगंज, मियां टोला, सैदवाड़ा, सहित सभी ताजिया मोहल्ला खान जादा के निम्हारा में एकत्रित हो कर सभी ताजिया जुलूस की शक्ल में नगर की जामा मस्जिद के सामने एकत्रित हुए वही हजरत बाबा पीराशाह रहमातुल्लाह अलैह प्रागंण में अख्खाड़े का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्यां में महिलाए बच्चों और पुरुषों ने अख्खाड़े का लुत्फ उठाया इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजीत जायसवाल, उपपुलिस अधीक्षक पुरवा बिकृमा जीत सिंह तथा कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल जिसमें महिला व पुरुष का० टेबिल तथा थाना क्षेत्र के कई एस आई मौजूद रहें और त्योहार को साकुषल सम्पन्न कराने में बराबर निगरानी करते नजर आय वही नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी के एन पाठक का भी साफ सफाई में महत्व पूर्ण योगदान रहा नगर प्रसासन्न के दोनों ही महत्वपूर्ण पदों पर आशीन लोगों ने पीरा शाह पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हालातों का जायजा लिया। इसके साथ ही सूर्य ढलते ही असूरा का जुलूस बड़े ही अदबों एहतराम के साथ नगर के मोहल्ला पीरा शाह होते हुए नगर के मिर्री चौराहे पहुंचा जहां से अख्री तालाब स्थित कर्बला में ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया बताते चलें कि दस दिनों तक चलने वाले मोहर्रम के त्योहार में हिन्दू मुस्लिम सभी का आपसी सौहार्द एवं सासन प्रसासन तथा पुलिस की भूमिका सराहनीय दिखाई दी।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!