राजधानी लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग खारिका गांधीनगर में गंदगी का अंबार तेलीबाग के गांधीनगर में सफाई कर्मचारियों की लगातार हो रही लापरवाही के चलते सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर से राहगीरों को हो रहे हैं परेशानियां गांधी नागर में सफाई कर्मचारियों व ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़कों पर लगे है कचड़े के ढेर राहगीरों काकहना है कि ठेकेदार व सफाई कर्मचारी लगातार नालियों से कचड़ा निकाल कर सड़क पर लगा कर चले जाते है कचड़ा उठाने के लिए कोई कर्मचारी नही आता जिससे कचड़ा रास्ते में बिखर जाता है जिससे आने जाने वालों को कचड़े से होकर जाना पड़ता है यह समस्या हमेशा बनी रहती है जब नालियों की सफ़ाई करते है इसकी सिकाया कई बार की लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है जहां एक ओर लगातार स्वच्छता अभियान व कोविड काल के चलते तमाम टीमें सफ़ाई के लिए लगाई गई है।