Breaking News

खरीदारी कर घर लौटती शिक्षिका से चेन लूट

 

मेरठ। करवाचौथ की खरीदारी कर पैदल घर की ओर जा रहीं शिक्षिका से स्कूटी सवार दो युवकों ने चेन लूट ली। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस बदमाश को थाने ले आई, जबकि दूसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है।नौचंदी थाना क्षेत्र के कल्याण नगर निवासी शील शर्मा निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शनिवार देर शाम वह सेंट्रल मार्केट में करवाचौथ की खरीदारी के लिए आई थीं। वह पैदल ही घर जा रही थीं। तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसको छुड़ाया और थाने ले गए। शिक्षिका की चेन भी आरोपित के पास से बरामद हो गई। उसकी पहचान लिसाड़ी गेट निवासी सलमान के रूम में हुई। पीडि़ता ने तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर फरार बदमाश की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी बरामद कर लिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

गोला नगर के हनुमान मंदिर के कार्यक्रम घोषित,

  सवा तेईस मन के बने लड्डू से लगेगा भोग, नगर में धूमधाम से निकाली …

error: Content is protected !!