मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज पुलिस की मुस्तैदी के बीच कस्बे में 10वीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। चारो तरफ हुसैन की याद में मातम की आवाजें गूज उठी।इमामं हसन हुसैन की सहादत पर 10वी मोहर्रम का जुलूस मोहनलालगंज कस्बे से होते हुए कर्बला तक सकुशल पहुँचा,इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, करीब 1400 साल पहले अशुरा के दिन इमाम हुसैन का कर्बला की लड़ाई में सिर कलम कर दिया था और उनकी याद में इस दिन जुलूस और ताजिया निकालने की रिवायत है, अशुरा के को मानने वाले मुसलमान रोजा-नमाज के साथ इस दिन ताजियों-अखाड़ों को दफन या ठंडा कर शोक मनाते हैं, जुलूस के दरमियान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
*दो साल बाद मनाया जा रहा है मोहर्रम का त्योहार*
दरअसल कोविड-19 महामारी को लेकर पिछले दो साल से मोहर्रम जुलूस नहीं निकाला जा रहा था न ही कर्बला में कोई सार्वजनिक गतिविधियां हो रही थी। लेकिन इस बार सभी कर्बला में जुलूस को लेकर अच्छी तैयारी की गई है। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी प्रशासनिक तैयारी की थी।सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी थी,
