रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामलाशुक्लागंज उन्नाव से सम्बन्धित है जहां शनिवार को प्रेम नगर पोनी रोड के सनलाइट्स किड्स प्री स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों ने चाव के साथ आम खाने का आनंद लिया इसी के साथ विद्यालय का नया शिक्षण सत्र भी आरंभ हुआ। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक/ एडवोकेट अमित रावत ने बताया की विद्यालय की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा जिसका उद्देश्य बच्चों को भविष्य में होने वाली चुनौतियों के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करवाना एवं उनकी रूचि के अनुसार उन्हें तैयार करना जिससे बच्चे आगे चलकर अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ सके। उन्होंने बताया कि जिस समय बच्चा स्कूल आता है उसका दिमाग संकुचित होता है इस तरह के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से उनका मस्तिष्क विकसित होता है तथा प्रतियोगिताओं से बच्चा खुद भी बेहतर करने की कोशिश करता है शनिवार को विद्यालय में हुई मैंगो पार्टी में विद्यालय के बच्चों ने मौसमी आमों का खूब लुत्फ उठाया एवं शिक्षकगणों मान्या, कंचन, सोनू आदि ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नए सत्र की शुभकामनाएं दी
