आलमबाग क्षेत्र की घटना ,
आलमबाग ,
आलमबाग के कैंटोमेंट एरिये के सरकारी क्वाटर में रह रहे एक सेना के जवान ने अपने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर पंखे से चादर के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली | साथ में रह रहे भतीजे ने घटना की जानकारी आर्मी अफसरों को दी | आर्मी अफसरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीँ पुलिस को जवान के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मूलरूप से बद्रीपुर आसाम निवासी मनोज कुमार भर (42) पुत्र पूजन भर आर्मी के मेडिकल कोर में हवलदार पद पर कार्यरत थे और वर्तमान मे कैंटोमेंट क्षेत्र बूचड़ी सैनिक परिवार क्वाटर में रहते थे | विगत तीन माह से उनका भतीजा रंजीत राजभर भी साथ में रह रहा था | मृतक रात में खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया और भतीजा दूसरे कमरे में सो रहा था | सुबह भतीजे ने चाचा के कमरे का दरवाजा न खुलने पर आर्मी अफसरों को जानकारी दी | सूचना पर पहुंचे आर्मी अफसरों ने दरवाजा न खुलने पर कमरे का दरवाजा तोडा तो आर्मी जवान पंखे से झूलता हुआ नजर आया | जिसकी जानकारी आर्मी अफसरों ने स्थानीय पुलिस को दी | मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | वहीँ मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है | पुलिस की माने तो मृतक पत्नी व दो बच्चे है जो कि आसाम में रहते है |
