सट्टेबाजों के कब्जे से डायरी, एक अवैध पिस्टल 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस 32 बोर व एक अवैध तमंचा 12 बोर,
जिंदा कारतूस एवं तीन दो पहिया वाहन व नगद 85 हजार रूपये बरामद ।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | हुसैनगंज पुलिस टीम द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मोबाईल फोन द्वारा सट्टा खेलवा रहे चार शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से पुलिस टीम को डायरी, एक अवैध पिस्टल 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस 32 बोर व एक अवैध तमंचा 12 बोर,जिंदा कारतूस एवं तीन दो पहिया वाहन व नगद 85 हजार रूपये बरामद हुआ है | जिसपर जुआ अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट की धारा में कार्यवाई कर शातिर सट्टेबाजों को जेल भेज दिया गया है |
हुसैनगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली कि भल्लर के खेत में स्थित बूथ के पीछे तीन दोपहिया वाहन खड़े है जिस पर कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे
है जो मोबाइल से सम्पर्क कर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे है । यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम तैयार कर मौके पर छापामारी किया गया तो भल्लर के खेत से चार शातिरों को गिरफ्तार कर तलाशी लिया गया तो शातिरों के पास से
एक डायरी, एक अवैध पिस्टल 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस 32 बोर व एक अवैध तमंचा 12 बोर,जिंदा कारतूस एवं तीन दो पहिया वाहन व नगद 85 हजार रूपये बरामद हुआ | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने सट्टेबाजी खेलाने की बात स्वीकार करते हुए अपना परिचय अमन थापा पुत्र चंदर थापा नि0- 592घ/506 राजीव नगर घोसियाना तेलीबाग
थाना पीजीआई , अक्षय सिह पुत्र रमेश सिह नि0-50/125 जय नारायण रोड थाना हुसैनगंज , मो0 कलीम पुत्र मो0 हनीफ नि0- 191/2 बाग शेर जंग सिटी स्टेशन लखनऊ थाना वजीरगंज एवं हरिकांत पुत्र समाजू लाल नि0- 180/27 गोलागंज बारुदखाना तकिया आजम बेग थाना अमीनाबाद लखनऊ के रूप में दिया है | शातिरों के खिलाफ जुआ अधिनियम समेत आर्म्स एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |