Breaking News

नवविवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी पर कर्नलगंज पुलिस मेहरबान

 

 

 

कोतवाली में तहरीर देने गई महिला को पुलिस ने दिन भर बैठाए रखा और आरोपी का शांतिभंग की धारा में किया चालान

 

 

गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में घर में सो रही नवविवाहिता को अकेला पाकर उसके जेठ ने छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। कोतवाली में तहरीर देने गई महिला को पुलिस ने दिन भर बैठाए रखा और आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान करके मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत एक गांव से जुड़ा है। गांव की निवासिनी एक नवविवाहित महिला ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसका पति बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। वह घर में अकेली रहती है। बुधवार की रात्रि महिला अपने कमरे में सो रही थी। तभी मध्य रात्रि में उसका जेठ कमरे में पहुंचकर अंदर से दरवाजा बंद करने लगा तब तक महिला जाग उठी और विरोध करने लगी। जिस पर जोर जबरदस्ती करते हुए उसने धमकी दिया कि यदि शोर मचाने का प्रयास किया तो जान से मार दूंगा। जोर जबरदस्ती करने पर महिला किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू किया। जिस पर तमाम लोग एकत्र हो गए। महिला ने डायल 112 पर फोन मिलाया लेकिन वार्ता नही हो सकी जिस पर उसने 1090 पर कॉल किया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया। वहीं महिला को कोतवाली आने को कहा गया। जब महिला तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची तो वहां मौजूद दरोगा ने आरोपी को बुलाने के लिए सिपाहियों को भेजा जो शाम तक नही आये। जिस पर बिना कोई कार्यवाही किये ही महिला को वापस कर दिया गया। दूसरे दिन पुलिस ने आरोपी को थाने पर बुलाया और शांतिभंग की धारा में उसका चालान कर दिया। उक्त सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!