वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
बाराबंकी, संवादसूत्र। पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक में नमाज और रोजा इफ्तार के वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें बैंककर्मियों संग अन्य लोग नमाज पढ़ रहे हैं और इसके बाद इफ्तारी की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में बैंक और पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। उधर, प्रकरण को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। प्रांत संयोजक सुनील सिंह ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंपने और कार्रवाई न किए जाने पर बैंक में हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी है। वायरल वीडियो और फोटो में में नमाज पढ़ते और इफ्तारी करते लोग दिख रहे हैं। बताया जाता है कि बैंक का काम समाप्त होने के बाद वहां के प्रबंधक जहीर अब्बास आदि ने इफ्तारी का आयोजन किया था, जिसमें नगर के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए थे। हालांकि, इस संबंध में पुलिस या लीड बैंक के प्रबंधक से कोई शिकायत नहीं की गई है। सीओ सिटी एके सिंह ने इस संबंध में कोई शिकायत न आने की बात कही है।उप जिलाधिकारी नवाबगंज सुमित यादव ने बताया कि ऐसा वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। जांच कराई जाएगी। बैंकिंग नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अग्रणी बैंक (बैंक आफ इंडिया) के प्रबंधक जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि लोगों से चर्चा में यह बात उनके प्रकाश में आई है। जांच के बावत पूछे जाने पर उन्होंने अपनी भूमिका बैंक और प्रशासन के मध्य समन्वयक की बताकर इस संबंध में और कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।