Breaking News

खनन निदेशालय की तीन टीमों द्वारा 39 स्टोन के खनन पट्टा क्षेत्रों की , की गयी जांच।

4 खनन पट्टेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी सोनभद्र को दिये गये निर्देश।

 

ओवरलोडिंग व अन्य विन्दुओं पर, पट्टेदारों पर भी फिक्स की गयी जिम्मेदारी।

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

खनन निदेशक,डा ०रोशन जैकब के नेतृत्व व निर्देशन में खनन निदेशालय लखनऊ की 3 टीमो द्वारा पिछले दिनों जनपद सोनभद्र में वर्तमान में संचालित 39 डोलो स्टोन के खनन पट्टा क्षेत्रों की निदेशालय के 03 जाँच दल द्वारा 12 जुलाई को जॉच की गयी है। जॉच दल द्वारा प्रस्तुत जॉच आख्या में मेसर्स गनेशाय इण्टरप्राइजेज, बाबा खाटु इण्टरप्राइजेज, मेसर्स सांई राम इण्टरप्राइजेज व श्री सुरेशचन्द्र गिरी के खनन पट्टा क्षेत्रों के बाहर अवैध खनन होना पाया गया। जिनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया गया ।

 

डा० जैकब ने ओवरलोडिंग व अन्य विन्दुओं पर पट्टेदारों पर भी जिम्मेदारी फिक्स की है। रोशन जैकब ने सोनभद्र में खनन क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया, खनन गतिविधियों का जायजा लिया। खनन पट्टों की सघनता से जांच भी किया।बैठक कर जिला अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया गया कि क्रशर प्लाण्टों पर भण्डारित उपखनिजों यथा-गिट्टी बोल्डर जीरा गिट्टी स्टोन डस्ट की जॉच खनन विभाग तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर किया जाये। प्लाण्टो पर अवैध उपखनिज भण्डारित पाये जाने पर राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर ई-टेण्डर के माध्यम से निस्तारित किये जायेगें, जिससे उपखनिज के सापेक्ष परिवहन प्रपत्रों में वृद्धि हो सकें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!