ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के कोडरारायपुर गांव में गुरूवार को बहू की विदाई कराने आये रिश्तेदारो के लिये खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर का पाइप निकल गया ओर आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सामान धू-धू कर जलने लगा।परिजनो ने ग्रामीणो की मदद स निजी संसाधनो ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के कोडरारायपुर गांव में गुरूवार को बसन्त कुमार के बेटे मोहित की पत्नी की विदाई होनी थी ओर घर में आये रिश्तेदारो के लिये गैस चूल्हे पर खाना बन रहा था तभी अचानक से सिलेंडर से गैस चूल्हे में लगा पाइप निकल गया ओर घर में आग लग गयी,जिसके बाद आस-पास रखा गृहस्थी का सामान जलने लगा ओर अफरा तफरी मच गयी।परिजनो ने ग्रामीणो की मदद से निजी संसाधनो से किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था।आग बुझने के बाद परिजनो ने राहत की सांस ली ओर बहू को विदा किया।