प्रकरण में हल्का लेखपाल की भूमिका व संलिप्तता की भी जांच कराकर हो कार्यवाही
गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम बाबूपुर पक्के कुंआ निवासिनी महिला रमपता पत्नी अनन्तराम ने गाँव में स्थित खलिहान की भूमि पर दबंगो के अवैध अतिक्रमण और हल्का लेखपाल की संलिप्तता को लेकर मामले में मुख्यमंत्री सहित अन्य कई उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच किसी अन्य राजस्व कर्मी से कराते हुए खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं हल्का लेखपाल की भूमिका व संलिप्तता की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में रमपता पत्नी अनन्तराम निवासिनी ग्राम बाबूपुर पक्के कुंआ थाना कटरा बाजार तहसील कर्नलगंज जनपद गोंडा द्वारा कहा गया है कि प्रार्थिनी के ग्राम सभा बाबूपुर स्थित गाटा संख्या 250/0.117 हे० खलिहान की जमीन कागजात में दर्ज है। परन्तु विपक्षीगण समीरे, अमीने व अली हसन पुत्रगण खुर्शीद जो कि प्रार्थिनी के ही गाँव के निवासी हैं व दबंग सरकश राजनीतिक रसूख के व्यक्ति हैं। विपक्षीगण अपने धन बल व राजनीतिक पहुँच के चलते गाँव के खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसके संबंध में प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र के जरिये जिले के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन वहाँ पर वर्तमान में नियुक्त लेखपाल के द्वारा विपक्षियों से अनुचित लाभ लेकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर खलिहान के जमीन पर विपक्षीगणों के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रार्थिनी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच किसी अन्य राजस्व कर्मी से कराते हुए खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं हल्का लेखपाल की भूमिका व संलिप्तता की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है।