कोंच- अनियमित विधुत कटौती एवँ बन्द कोंच उरई मार्ग चौड़ीकरण तथा कोंच जालौन के निर्माण कार्यो को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कोंच उरई मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य बीते काफी समय से बन्द पड़ा हुआ है जबकि इस कार्य को बरसात से पहले ही पूर्ण हो जाना चाहिए था इसी प्रकार कोंच जालौन मार्ग के चार किलोमीटर पर निर्माण कार्य पूरी तरह से बन्द है इस कार्य को भी बरसात से पहले पूरा होना था इस मार्गो पर निर्माण कार्य बन्द होने से लोगो को परेशानी हो रही है दुर्घटनाये भी बड़ रही है वही नगर एवँ ग्रामीण इलाकों में अनियमित विधुत कटौती आम लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है इन समस्याओं के निराकरण के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन कांग्रेस कमेटी के बरिष्ट नेत्री नगर पालिकाध्यक्ष सरिता वर्मा एवँ नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम क्रष्ण कुमार को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर विजय कुमार,अखिल बैद,श्री नारायण दीक्षित,नवल किशोर,देवेंद्र कुमार,बबलू शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।