04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ 02 पशु तस्कर गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर। जनपद के थाना तुर्कपट्टी की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकप वाहन से वध हेतु ले जा रहे चार गोवंशीय पशुओं के साथ इण्डियन पेट्रोल पम्प से करीब 200 मीटर आगे चौहान पट्टी मधुरिया कट के पास से 02 साथी पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों पशु तस्कर बिहार प्रांत के जनपद गोपालगंज के थाना गोपालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुरा निवासी नवाब अली पुत्र इमामुद्दीन और पिंटू कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैया शाह हैं। इन तस्करों के कब्जे से चार राशि गोवंशीय पशु व एक मैजिक वाहन यूपी 57 बीटी 6785 की बरामदगी करने में उस समय सफल हुई है, जब पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं के बिहार ले जा रहे थे। बताया जा रहा कि पकड़े गए तस्करों का एक संगठित गिरोह है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिल कर गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांध कर पिकप वाहन में भरकर तस्करी कर बिहार ले जाते है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि अंतर प्रांतीय दो गौ तस्कर गोवंश की खेप को बिहार ले जाने के फिराक में जुटे है, जिस पर विश्वास कर पुलिस टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी कर उक्त कामयाबी हासिल किया है।



