लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीते 17 जून को घर में घुसे चोर ने चार मोबाईल फोन आईपैड व पर्स में रखे बीस हजार रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गया | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच दिन बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले मो अजमल पुत्र निजामुद्दीन गाजीपुर थाना क्षेत्र के सायरा मेनशन ए539/100ए/18ए संजय गांधी पुरम, रामचन्द्र लेन में रहते है | पीड़ित के मुताबिक बीते 17 जून की सुबह करीब 05.15 बजे उनके घर में घुस एक चोर ने घर में रखा चार मोबाइल फोन, एक आई पैड और पर्स जिसमें करीब 20 हजार रूपये नगद थे व अन्य जरूरी कागजात को चोरी कर
लिया । जिसकी शिकायत पुलिस ने पीड़ित से की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी है |