कोंच। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लाभ के लिए ब्याज में सौ प्रतिशत माफी की चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के लिए विभाग गांव गांव कैंप आयोजित कर रहा है। मुख्य अभियंता विद्युत पार्थिव कुमार सिंह व अधीक्षण अभियंता राजीव सिंह ने शुक्रवार को कोंच उपखंड के ग्राम देवगांव में विभाग द्वारा लगाए गए ओटीएस शिविर का मौके पर जाकर जायजा लिया और उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
अधिकारियों ने शिविर में ओटीएस योजना से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं की सूची देखी और पंजीकरण की जानकारी ली। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि ओटीएस योजना के तहत बिजली बिलों में जुड़ा ब्याज सौ प्रतिशत माफ किया जा रहा है और आसान किश्तों में धनराशि जमा भी कर सकेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि योजना अवधि के उपरांत बकाएदारों से आरसी के जरिए बसूली की जाएगी।शिविर में 16 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया और विभाग ने करीब 85 हजार रुपए राजस्व वसूला। इस दौरान एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य, टीजीटू अमित साहू, लाइनमैन वीरेंद्र आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
