Breaking News

आरोपित इंस्पेक्टर की तलाश में अमेठी पहुंची एसओजी टीम

 

अमेठी, । गोरखपुर के एक होटल में हुए कानपुर के व्यवसाई मनीष गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह की तलाश में गोरखपुर की एसओजी टीम अमेठी पहुंची है। एसओजी टीम ने जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी से मिलकर इंस्पेक्टर जेएन सिंह के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया है। बीते दिनों कानपुर के व्यवसाई मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में पुलिस चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना में रामगढ़ ताल थाने के इंस्पेक्टर जेएन सिंह को मुख्य आरोपित बनाया गया है। आरोपित इंस्पेक्टर जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढनपुर के नारा गांव का निवासी है।गांव में इंस्पेक्टर का मकान बना हुआ है। रविवार की सुबह दस बजे के करीब मुसाफिरखाना कोतवाली पहुंची एसओजी गोरखपुर टीम ने प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा से आरोपित इंस्पेक्टर के संबंध में जानकारी हासिल की। इस संबंध में अमेठी पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। मुसाफिरखाना सीओ मनोज यादव ने बस इतना कहाकि गोरखपुर से पुलिस की टीम जांच के लिए गांव आई थी। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस टीमें आरोपित इंस्पेक्टर की तलाश में उसके आवास के साथ ही अन्य स्थानों पर भी दबिश दे रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!