Breaking News

प्रेमिका के साथ का वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता था, तंग आकर उतारा मौत के घाट

कानपुर, । बर्रा के जरौली में हलवाई के बेटे की हत्या का राज सामने आया तो सभी सन्न रह गए। दोस्त ने ही उसे मौत के घाट उतारा था, पुलिस की पूछताछ में आरोपित दोस्त ने प्रेमिका के साथ वाला वीडियो दिखाकर ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने इंटरलाकिंग टाइल्स से सिर कूचकर हत्या कर दी थी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जरौली गांव निवासी हलवाई का काम करने वाले रवींद्र कुमार शर्मा उर्फ मुन्नु का 16 वर्षीय बेटा गोलू उनके साथ काम हाथ बंटाता था। रविवार की रात दोस्त वीरू उसे घर से बुलाकर ले गया था। गोलू घर वापस नहीं लौटा था। सोमवार को बनपुरवा रोड पर खाली प्लाट में मरणासन्न् हालत में गोलू मिला था। लखनऊ मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपित वीरू उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि गोलू ने उसका और प्रेमिका का वीडियो बना लिया था। जिसे लेकर वह उसे ब्लैकमेल करता था। इससे वह परेशान हो चुका था। जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी बर्रा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!