खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर शनिवार को सिधौली तहसील में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी अंकुर वर्मा की अगुवाई में अवर अभियंता गुफ़रान अहमद तथा तहसील उपकेंद्र की टीम के द्वारा तड़के सुबह बिजली चोरी रोकने के लिए गोविंद नगर,गांधी नगर और अन्य छेत्रों में अभियान चलाया गया । इस अभियान में छः संयोजन मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी करते पाये गये। तीन उपभोक्ताओं का लोड निर्धारित लोड से अधिक पाया गया । साथ ही एक उपभोगता के अधिक बकाया राशि पर परिसर से मीटर उतारा गया । इस अभियान में कुछ घरों में मीटर बाईपास करने के लिए दीवार के अंदर पाइप डालकर कटिया बनाकर फ्यूज के माध्यम से चोरी की जा रही थी जिसे विद्युत विभाग की टीम द्वारा तत्परता से खोज कर चोरी पकड़ी गई । सभी संबंधित मामलों में विभागीय कार्यवाही की जा रही है ।



