एक तरफ योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में लायन आर्डर मेंटेन करने की बात करती है अपराध और भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करती है।
तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में ही चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम जनता तो दूर राजधानी में पत्रकार की भी जेब सुरक्षित नहीं है।
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का आया है।
जहां एक मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे एक पत्रकार के जेब से चोर ने बड़ी ही सफाई के साथ मोबाइल पार कर दिया।
हालांकि इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को तत्काल दी गई।
घटना के 3 दिन बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि किस तरीके से चोर मोबाइल पर हाथ साफ कर रहा है।
चोरी की यह वारदात पूरी तरह कैमरे में कैद हो चुकी है,
वारदात को अंजाम देने वाला भी फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है।
इससे यह साफ जाहिर होता है की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी उसी क्षेत्र का ही है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस अपराधी तक चौक थाने की पुलिस के हाथ कब पहुंचते हैं और कब ऐसे लोगों से आम जनता को छुटकारा मिलेगा।