मुखबिर कि सूचना पर जीआरपी चारबाग़ प्रभारी निरीक्षक की टीम ने दबोचा एक शातिर तस्कर कब्जे से 197,000/- रुपये 500-500 रुपये के कुल 394 जाली नोट बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
संवाददाता समीर खान
लखनऊ।लखनऊ जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना
के आधार पर संजय खरवार की टीम ने एक शातिर तस्कर को प्लेटफार्म नं0 8/9 के पूर्वी छोर के पास बनी पानी की टंन्की के निकट थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से किया गिरफ्तार कब्जे से 197,000/- रुपये 500-500 रुपये के कुल 394 जाली नोट बरामद किए गए हैं। चारबाग जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर तस्कर को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है।कब्जे से 197,000/- रुपये बरामद हुए हैं।शातिर ने अपना परिचय आमिर खान 22 पुत्र यामीन खान निवासी मोहल्ला खेडा निकट सुनहरी मस्जिद आंवला थाना आंवला जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिर ने बताया कि मै बरेली, खेडा मौहल्ले का रहने वाला हूँ और बचपन से ही दिल्ली में मदनपुर खादर, सरिता बिहार में किराये पर रहता हूँ वर्तमान में मै सीता बिहार में जूते की दुकान पर काम करता था करीब डेढ माह पहले मेंरे दोस्त, आफताब के मामू जिनका नाम राजन खान उर्फ नजमूलहक है को मेरी दुकान पर लेकर आया और मेरा परिचय कराया तब से उसके मामू दिल्ली में दुकान पर मिलने आते थे। 11 सितम्बर को मै बरेली एक शादी में आया था तो वही बरेली में घर पर ही रुक गया। उसके बाद एक दिन आफताब के मामू का फोन आया और उन्होने मुझे बरेली में मिलने के लिये पूछा तो मैने उन्हे अपने गाँव बुला लिया, वहा आफताब के मामू ने बताया कि हम मालदा पश्चिम बंगाल से जाली नोट का व्यापार करते है इसमे बडा फायदा है तुम मेरे साथ चलो मै तुमको एक पैकेट पार्सल दूगाँ जिसे तुम मेंरे बताये हुए पते पर पहुचाँ दो तो तुम्हे पाँच- दस हजार रूपये मिल जाया करेंगे उनकी बातो में मै लालच में आ गया और उनके साथ उनके गाँव मालदा पश्चिम बंगाल आ गया, जहाँ वह मुझे अपने परिवार के साथ अपने घर में ही रखे। दिनांक 27.09.2024 को आफताब के मामू ने बैग में 394 नोट पाँच-पाँच सौ के कुल 197,000/-रु0 दिेये और मेरा टिकट 14003 मालदा टाऊन ट्रेन से बरेली तक का करा कर बोले कि टिकट बरेली तक का है लेकिन तुम लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उतर जाना और फिर किसी दूसरे साधन से बरेली चले जाना, बरेली में तुम्हे जुम्मा खांन मिलेगा, उसे दे देना वह तुम्हे पांच हजार रु0 देगा । इस पाँच हजार के लालच में आकर मै जाली नोट लेकर के मै न्यू फरक्का ट्रेन से लखनऊ आज सुबह पहुचा और दूसरी ट्रेन पकडने के इन्तजार में बैठा था।पकड़े गए शातिर को हिरासत में ले कर विधिक कार्यवााही की जा रही है।