पुरवा-उन्नाव
शनिवार को समाधान दिवस में पुरवा कोतवाली परिसर में सीओ विक्रमाजीत सिंह व कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देश दिए। पुरवा में मात्र आठ मामले आए जिसमें मौके पर तीन मामलों का निस्तारण कराया और शेष पांच मामलों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। इसके बाद सीओ विक्रमाजीत सिंह असोहा थाना पहुंचे और फरियादियों की समस्याओं को सुना। पुरवा में राजस्व कर्मियों के साथ साथ नगर पंचायत प्रशासन भी मौजूद रहा। जबकि मौरावां थाना परिसर में इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह व नवागत नायब तहसीलदार शिवदर्शन ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित लोगों को निर्देश दिए। मौरावां में कुल ६० मामले आए। यहां नगर पंचायत के कर्मचारियों समेत क्षेत्रीय लेखपाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।