Breaking News

व्यापारियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी लखनऊ के साथ अपनी समस्याएं साझा की 

 

 

 

संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

 

 

लखनऊ के व्यापार को बढ़ाने के लिए समग्र रूप से योजना बनाए

 

 

राजधानी के व्यापारी ,जिला प्रशासन करेगा सहयोग :जिलाधिकारी

 

 

राजधानी के व्यापारियों को जीएसटी की संपूर्ण जानकारी देने एवं उनको निपुण बनाने के लिए जीएसटी कार्यशाला आयोजित की जाएगी: जिलाधिकारी

 

 

राजधानी के व्यापारियों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाने में मदद कराएंगे: जिलाधिकारी

 

 

लखनऊ। कलेक्ट्रेट में नवनियुक्त जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु की पहली बैठक आयोजित हुई जिसमें राजधानी के विभिन्न व्यापार मंडलों ने प्रतिभाग किया उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें लखनऊ सहित प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने हेतु विभिन्न मांगे शामिल थी ।व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक में भोपाल हाउस, लाल बाग के व्यापारियों का किराया नगर निगम द्वारा जमा ना किए जाने का मुद्दा उठाया, खजाना मार्केट, आशियाना के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर एवं महासचिव आरकेएस राठौर ने खजाना मार्केट, आशियाना में गलत तरीके से वेंडिंग जोन बनाए जाने का मुद्दा उठाया।खुर्रम नगर के अध्यक्ष उमेश संवाल ने खुर्रम नगर चौराहे पर पुलिस द्वारा गलत स्थान पर पुलिस बूथ लगाए जाने के कारण बढ़ रहे जाम की समस्या का मुद्दा उठाया बादशाह नगर के व्यापारियों ने बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के सामने के चौराहे को पुलिस द्वारा अस्थाई बैरीकेटिंग लगाकर बंद किए जाने के कारण व्यापार प्रभावित होने की समस्या की लिखित शिकायत दी तथा खुर्रम नगर के पदाधिकारियों ने बकरा मंडी को कल्याण अपार्टमेंट के पास शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया ।व्यापारी नेता इकबाल हसन ने फैजाबाद रोड पर मुख्य मार्ग पर सड़क पर अवैध फर्नीचर के शोरूम के अस्थाई अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तथा लक्ष्मणपुरी मार्केट में जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाया भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने भूतनाथ पुलिस चौकी के बगल में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट बनाए जाने की मांग की

नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन श्रम विभाग की मनमानी का मुद्दा उठाया।व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने वाणिज्य बंधु बैठक में नीतिगत मुद्दों को आगे बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री ज्ञापन सौपा

जिलाधिकारी लखनऊ ने वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों को हर तरह का सहयोग देने का वायदा किया तथा व्यापारियों से अपील की कि लखनऊ के व्यापार को बढ़ाने के लिए समग्र रूप से योजना बनाएं जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।जिलाधिकारी ने बैठक में राजधानी के व्यापारियों को जीएसटी की बारीकियों को समझने के लिए जल्दी ही जीएसटी की कार्यशाला के आयोजन की बात कही तथा व्यापारियों को बैंकों से लोन दिलाने में प्लेटफार्म तैयार करने का आश्वासन दिया तथा वाणिज्य बंधु की बैठक के माध्यम से सरकार तक नीतिगत विषयों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनाने की बात कही वाणिज्य बंधु बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,उपाध्यक्ष इकबाल हसन, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ,नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, महामंत्री विजय कनौजिया, खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर, महासचिव आरकेएस राठौर ,प्रिंस मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम सहित आदर्श व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी शामिल थे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!