अलीगढ़, । छर्रा क्षेत्र के दादों रोड पर भीकनपुर पुल के निकट शिक्षकों की एक ईको कार खाई में पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के चलते कार चालक सहित बेसिक शिक्षा विभाग के सात शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद छर्रा सीएचसी से सभी घायलों को उपचार हेतु अलीगढ रेफर कर दिया गया है।क्षेत्र के ग्राम जिरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में मुकेश कुमार शर्मा व असरफ अली तोमर, नगला तेजपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में गोविंद कश्यप व अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नगला लालजीत स्थित प्राथमिक स्कूल में आशुतोष कुमार, नगला रम स्थित प्राथमिक स्कूल में जितेंद्र गुप्ता शिक्षक हैं। सभी शिक्षक अपने स्वजन सहित अलीगढ में रहते हैं और किराए की एक ईको कार द्वारा एक साथ रोजाना अपने-अपने विद्यालयों में डयूटी करने जाते हैं। सोमवार की सुबह सभी शिक्षक ईको गाडी द्वारा स्कूल जा रहे थे। गाडी को अकराबाद निवासी दिनेश कुमार चला रहा था।कस्बा छर्रा से निकलते ही रास्ते में भीकनपुर पुल के निकट किसी तरह अचानक गाडी अनियंत्रित हो गई और पलटा खाते हुए पुल के नीचे खाई में गिर गई। गाडी को खाई में गिरते देखकर राहगीर व आस पास मौजूद लोग मौके की ओर दौड पडे। गाडी में बैठे लोगों में काफी चीख पुकार मचने लगी। लोगों ने एक दूसरे की मदद से शिक्षकों को गाडी से बाहर निकाला और गाडी को सीधा किया। काफी ऊंचाई से गाडी के गिरने के चलते शिक्षकों के हाथ-पैर, सिर आदि में काफी गंभीर चोटें आने से लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर शिक्षकों के स्थानीय साथीगण मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु छर्रा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था के चलते चालक सहित सभी शिक्षकों को डाक्टर ने जिला अस्पताल अलीगढ रेफर कर दिया गया।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …