खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कसया /कुशीनगर । थाना कसया पुलिस टीम ने एक ऐसे हत्यारे को गिरफ्तार किया है जिसने लकड़ी के डंडों से वार करते हुए एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। थाना कसया प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कसया के बहोरापुर निवासी स्व0 रामविलाश के पुत्र दुर्गेश कुमार है जिस पर थाना स्थानीय पर हत्या से संबंधित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी के डंडे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कसया के प्र0नि0 गिरिजेश उपाध्याय, का0 उमेश सिंह व शेरबहादुर सिंह शामिल रहे।



