मोहनलालगंज लखनऊ
सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर तहसील प्रशासन सख्त नजर आ रहा है जहां बीते रविवार को तहसील प्रशासन में राय भानखेड़ा में सरकारी बंजर जमीन गाटा संख्या 729 ख पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया था वही कनकहा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ था वही इसको लेकर ग्रामीणों ने भी उप जिला अधिकारी से लिखित शिकायत की थी वही एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे जिसपर मंगलवार को कनकहा गांव पंचायत के गाटा संख्या 420 रकबा लगभग 9 बीघा शमशान मरघट व कब्रिस्तान तथा उससे मिली हुई वन विभाग की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर तहसील प्रशासन ने करोड़ों रुपए की कीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया कनकहा की बेशकीमती जमीन पर रायबरेली के एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा एक संस्था का बोर्ड लगाकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए उक्त सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। वही
कनकहा गांव के सैकड़ों लोगों ने 15 दिन पूर्व एसडीएम से मिलकर हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत करते हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी ।जिसपर एसडीएम के लिखित आदेश के बाद तहसीलदार ने जमीन की पैमाइश करा कर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे मंगलवार को मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंची राजस्व टीम ने अतिक्रमण को हटाते हुए सरकारी जमीन को मुक्त कराया।