Breaking News

कार पलटने से पत्रकार समेत दो चचेरे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत

 

‍‌‍‌‌ रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

पुरवा-उन्नाव:- देर रात अचलगंज पुरवा मार्ग पर अनियंत्रित कार मार्ग के किनारे पानी भरे गड्डे में गिर गई जिसमें सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसमें से एक मृतक तहसील क्षेत्र से एक समाचार पत्र का संवाददाता था।

 

स्थानीय कोतवाली अंतर्गत कस्बा पुरवा के मोहल्ला कस्टोलवा निवासी आशीष नारायण बाजपेई पुत्र स्व० प्रताप नारायण बाजपेई उम्र लगभग 40 वर्ष अपने चचेरे भाई विकास बाजपेई पुत्र स्व० वेद नारायण उम्र 24 वर्ष के साथ रविवार देर रात्रि कानपुर से वापस अपनी कार से घर आ रहे थे। थाना अचलगंज क्षेत्र के चपरी शाहपुर नहर के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें कार सवार दोनों युवक उसी में फंस गए। गाड़ी गिरने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो मौके पर पहुंचे और अचलगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को निकालकर अचलगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में मृतक आशीष की पत्नी शीलू, बेटी मान्या, बड़े भाई अनुराग बाजपेई, भाभी ममता बाजपेई, भतीजी शिवानी बाजपेई व नेहा बाजपेई, चचेरे भाई मृतक विकास बाजपेई की माँ, भाई विवेक बाजपेई, भतीजी मुस्कान बाजपेई व नैना बाजपेई, भतीजा अभी बाजपेई ने दोनों के शव देख कर दहाड़े मार-मार कर रोने बिलखने लगे।

मृतक आशीष बाजपेई तहसील पुरवा से एक दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता थे। वह स्वभाव से बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी मौत से पत्रकार जगत में शोक छा गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के प्रदेश संयोजक शिवम चौऋषि, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट रत्नम चौरसिया, प्रदेश महामंत्री मो० अहमद चुनई, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, जिलाध्यक्ष उन्नाव मनोज चौरसिया उर्फ मदन समेत सभी पदाधिकारियों ने गहरा शोक प्रकट किया। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार शुक्लागंज में सोमवार को कर दिया गया। जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने घर जाकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। शाम को अपर पुलिस अधीक्षक शशी सेखर सिंह तथा डिपटी एस०पी० पुरवा पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मृतक परिवार के घर पहुंच कर मृतक पत्रकार के बड़े भाई से मिलकर मृतक परिवार को ढाढस बधाया और मदद का भरोषा दिलाया।

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!